बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में भव्यता के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

उरई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में बहुत ही भव्यता के साथ वर्चुअल अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय के लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपने घर पर देश भक्ति पर गीतो की सुंदर प्रस्तुति की बहुत सारे बच्चों ने भाषण देकर के अपने देश के रणबांकुरे को याद किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा स्पीकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया।
विद्यालय की छात्रा संप्रति सेठ ने वंदे मातरम गाने पर बहुत सुंदर प्रस्तुति की, विद्यालय की छात्रा काव्या गुप्ता ने चक दे इंडिया संप्रति ने मेरे रंग दे बसंती चोला गीत गाया। उपस्थित बच्चों में कुछ बच्चों की आंखों में आंसू आ गए बच्चों ने कहा कि सुंदर जश्न ए आजादी के माहौल में सम्मिलित नहीं हो पाए।
विद्यालय के चेयरमैन श्रीमती सुविधा प्रबंधक इंजीनियर ने बच्चों को वर्चुअल पुरस्कार वितरित किए विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल आशीष तिवारी नीतू सिंह विद्यालय के टीचर गोविंद सिंह पुरुषोत्तम महेंद्र शिव शर्मा अनिमेष, वंदना गुप्ता, देवेश, शिवम शुक्ला, आकांक्षा, केके चतुर्वेदी, अमित आशुतोष आदि मौजूद रहे।