उरई/जालौन।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती सुशासन दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त ब्लाकों में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में मा0 राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश सरकार/प्रभारी मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार ने विकास खण्ड महेवा के मदारी सिंह गुलजारी सिंह इण्टर कालेज महेवा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता की। उन्होने सर्वप्रथम विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया तत्पश्चात मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा दीप प्रज्जवलित कर एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। तदोपरान्त सम्मानित किसानों द्वारा कृषि उपज बढ़ाये जाने संबंधी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी के संबंध में अपने विचार प्रकट करते हुये कहा कि उनके जन्मदिवस को अवसर पर आज के दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। उन्होने कहा कि उनके किये गये कार्यो को हमेशा याद किया जाता रहेगा। इस अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री जी ने उपस्थित सम्मानित किसानों का अभिनन्दन करते हुये पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जो भी योजनाये संचालित हो रही है वह सब किसानों के हित के लिये की जा रही हैं। माननीय प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित किसानों को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के अन्तर्गत 9 करोड़ किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ रूपये की धनराशि आज उनके बैंक खातों में सीधे हस्तान्तरण किया गया हैं। साथ ही महाराष्ट्र के किसान गणेश राजेन्द्र भोसले ने 2580 रूपये फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जमा किया। जिसके सापेक्ष उन्हे उनकी फसल की नुकसान के रूप में बीमित धनराशि 54315 रूपये प्राप्त हुये। इसके साथ साथ अन्य प्रदेशों के सम्मानित लाभार्थी किसानों से सीधे वार्ता की तथा केन्द्र सरकार द्वारा चलायी गयी विभिन्न लाभदायी योजनाओं के बारे में चर्चा की तथा अपेक्षा की कि देश के अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर में सुधार लाये। सुशासन दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त विकास खण्डों में उक्त कार्यक्रम जनप्रतिनिधिगण द्वारा सम्पन्न कराये गये। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहितकारी योजनाओं से उपस्थित किसानों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा० मन्नान अख्तर, पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा रामेन्द्र सिंह (बना जी) सहित सम्मानित कृषकगण उपस्थित रहे।