उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी – जिलाध्यक्ष

उरई/जालौनउत्तर प्रदेश में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी इसकी तैयारियों में जी जान से जुट गई जिले के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस घोषणा के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष दीनदयाल काका ने कहा की उत्तर प्रदेश में अब तक जितनी भी पार्टियां आई उन्होंने सिर्फ जाति धर्म के नाम पर चुनाव लड़ा है पर अब यह तस्वीर आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने के बाद बदलेगी। अब उत्तर प्रदेश में भी बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार आदि मुद्दों पर बात होगी। आम आदमी पार्टी जिसके दिल्ली विकास मॉडल को दुनिया ने सराहा है वही मॉडल उत्तर प्रदेश में भी लागू करेगी। उन्होंने कहा कि खुशी हो रही है यह देखकर कि हमारी चुनाव लड़ने की घोषणा से ही आदित्यनाथ सरकार के मंत्री स्कूल और हॉस्पिटल जैसे मुद्दों पर बात करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आदित्यनाथ सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के सरकारी स्कूल के मुद्दे पर बहस की चुनौती को सहर्ष स्वीकार कर लिया है। वह आगामी 22 दिसंबर को लखनऊ आ रहे हैं हम सिद्धार्थ नाथ सिंह से अनुरोध करते हैं कि अपने सुविधानुसार बहस का समय और स्थान निर्धारित करके बता दें इस मामले में खुली बहस से अब उनको पीछे नहीं हटना चाहिए। प्रदेश और देश को पता चलना चाहिए कि उस किसका शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल बेहतर है और किसके दावे खोखले हैं। जिलाध्यक्ष दीनदयाल काका ने कहा की पार्टी प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाती है कि प्रदेश को वही सब सुविधाएं मिलेंगी जो दिल्ली की जनता को मिल रही है जैसे मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा और 24 घंटे बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, चमचमाते सरकारी स्कूल, महिला सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर कैमरा और रोजगार जैसी तमाम बुनियादी सुविधाएं उत्तर प्रदेश की जनता मिलेगी। इस दौरान मोहम्मद ओवैस सिद्दकी, आदित्य चतुर्वेदी, रोहित त्रिपाठी, राघवेंद्र, शमशाद अहमद, हासिम अजनारी, विवेक सागर, वासुदेव नागर, दल सिंह वर्मा, रामानंद श्रीवास, बृजभान सिंह, बबलू श्रीवास, जय शंकर पटेल, श्रीमती सरोज आदि कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button