उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

पारा लुढकने से बढी ठिठुरन, अलावों का अतापता नहीं

कोंच/जालौनपिछले दो तीन दिन से अचानक मौसम ने करवट बदल ली है और बैरोमीटर में पारे का लुढकना जारी से जिससे ठिठुरन बढ गई है और लोग ठंड से बचने के प्रयास करते देखे जा रहे हैं। ऐसेे में पालिका और तहसील प्रशासन द्वारा लगवाए जाने बाले अलावों का अभी कोई अतापता नहीं है। मंगलवार को हालांकि पालिका सभासदों ने एक ज्ञापन एसडीएम को दिया है जिसमें अलाव लगाने की मांग के बजाए लकड़ी की आपूर्ति का ठेका गलत हाथों में देने की शिकायत की गई है।
पहाड़ों में हो रही बर्फवारी का असर मैदानी इलाकों में भी साफ नजर आने लगा है और शीतलहर का प्रकोप जोर पकडऩे लगा है। पिछले दो तीन दिनों में यहां भी मौसम में बदलाव हुआ है जिसके चलते आसमान में धुंध छाई है और सूरज भी बादलों के बीच छिपा है। बैरोमीटर में भी पारे का लुढकना लगातार जारी रहने का असर आम जिंदगी पर साफ दिखाई दे रहा है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अपने शरीर पर गर्म कपड़ों की परतें बढानी शुरू कर दी हैं। ऐसी स्थिति में नागरिकों को पालिका और तहसील प्रशासन के द्वारा लगवाए जाने बाले अलावों की बेसब्री से प्रतीक्षा है लेकिन इन अलावों का अभी कोई ओरछोर ही नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे मेें लोग अपने निजी संसाधनों से अलाव लगा कर अपने हाथों को गर्मी पहुंचाने की कोशिश जरूर करते देखे जा रहे हैं। मंगलवार को पालिका के तमाम सभासदों ने एसडीएम को एक ज्ञापन जरूर दिया है जिसमें अलाव लगावाने की मांग के बजाए यह शिकायत दर्ज कराई गई है कि अलावों के लिए लकड़ी खरीद का ठेका गलत हाथों में दिया गया है जो बाजार रंट से काफी ऊंचे दामों पर लकड़ी की आपूर्ति कर रहा है। हालांकि इस बाबत पालिका के आरआई सुनील यादव का कहना है कि जल्दी ही अलाव लगवा कर नागरिकों को भीषण ठंड में राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button