– नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों पर हो रहे लेपन कार्य की शिकायत की एसडीएम से कोंच/जालौन। पालिका के तमाम सभासदों ने पालिका क्षेत्र में सड़कों पर हो रहे लेपन कार्य में लीपापोती और धांधली का खुला आरोप एक बार फिर लगाते हुए एसडीएम से इसकी जांच कराए जाने की मांग की है। इससे पूर्व भी सभासदों ने जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम से इसकी शिकायत की थी। मंगलवार को पालिका सभासदों विशाल गिरवासिया, सितारा बेगम, मुबारक कुरैशी, नसीम निहारिया, वंदना यादव, अर्चना रजक, दंगलसिंह यादव, विमलादेवी आदि ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एसडीएम अशोक कुमार से मुलाकात की और जिलाधिकारी को संबोधित एक शिकायती पत्र देकर बताया कि नगर पालिका द्वारा चौदहवें वित्त के अंतर्गत नगर इलाके में हॉटमिक्स डामर फिनिशर मशीन द्वारा सड़कों पर बीएम कोट लेयर डालने का टेंडर ठेकेदार आरएन अग्रवाल द्वारा कराए जाने का टेंडर स्वीकृत हुआ है। ठेकेदार द्वारा पालिका को सूचित किए बगैर काम शुरू किया गया हैजो बेहद घटिया और मानक विहीन है। ठेकेदार द्वारा सड़कों के गड्ढों में पैच वर्क नहीं किया गया है और न ही लेयर डालने सेे पूर्व सड़कों की सफाई कराई गई है। धूल मिट्टी से भरी सड़कों में लेेयर डालने का कार्य किया जा रहा है, डामरीकरण कार्य पेवर मशीन द्वारा भी नहीं कराया जा रहा है, हॉट मिक्स प्लांट से डामरयुक्त गिट्टी लाई जा रही है उसमें डामर की मात्रा भी सही नहीं है जिस कारण डलते ही गिट्टी उखड़ रही है। उन्होंनेे मांग की है कि डामरीकरण ठीक व मानकों के अनुरूप कराया जाए अन्यथा सड़क जल्दी ही उखड़ जाएगी और पालिका का करोड़ों रुपया बर्बाद हो जाएगा। शिकायत पर तत्काल एसडीएम ने अवर अभियंता को फोन मिला कर लेपन कार्य की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कह दिया है।