कोंच/जालौन। एसबीआई मुख्य शाखा से रुपए निकाल कर ले जा रहे एक स्कूल के बाबू का रुपयों बाइक के हैंडिल पर टंगा रुपयों से भरा बैग टप्पेबाजों नेे पार कर दिया। बैग में 45 हजार रुपयों के अलावा बाबू के तमाम जरूरी कागजात भी थे। घटना स्थल के पास एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक सवार रुपयों से भरा बैग निकालते नजर तो आ रहा है लेकिन उसने मुंह पर मास्क पहना हुआ है और उसकी बाइक का नंबर भी ठीक से समझ में नहीं आ रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
आनंद कुमार पुत्र कामता प्रसाद निवासी ग्राम अंडा अकनीबा इंटर कॉलेज में बाबू के पद पर तैनात है। सोमवार को वह एसबीआई की मुख्य शाखा में अपने खाते से रुपए निकालने आया था। उसने सुबह साढे दस बजे बैंक से 45 हजार रुपए की निकासी की और बैग में रख लिए। बैग में छात्रवृत्ति के कागज, बैंक पासबुक, बंदूक का लाइसेंस, आयकर की रयीदें आदि सामान भी रखे हुए थे। रुपयों से भरा बैग अपनी बाइक के हैंडिल पर टांग कर वह बैंक शाखा से निकला और सागर चौकी के पास कपड़ों पर प्रेस कराने के लिए रुका। बाइक खड़ी करके वह लघुशंका करने के लिए पास में बने सुलभ शौचालय में चला गया। इसी बीच मौका देख कर टप्पेबाजों नेे अपना काम उठा दिया और बाइक के हैैंडिल पर टंगा रुपयों भरा बैग पार कर दिया। जब आनंद लघुशंका करके लौटा तो उसके होश उड़ गए क्योंकि उसका बैग हैंडिल पर नहीं था। उसने काफी खोजबीन की लेकिन बैग का पता नहीं चल सका है। उसने कोतवाली में तहरीर दे दी है। घटना स्थल के पास स्थित एक कबाड़े की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज सागर चौकी प्रभारी संजीव कटियार ने देखे तो उसमें एक बाइक सवार व्यक्ति बैग उतार कर ले जाते तो दिख रहा है लेकिन मास्क के चलन ने पुलिस के लिए परेशानी खड़ी कर दी है क्योंकि उस टप्पेबाज का चेहरा मास्क से ढका हुआ है और फुटेज में बाइक का नंबर बगैरह भी साफ नहीं आ पाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। कोतवाल इमरान खान का कहना है कि टप्पेबाज की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है औैर जल्दी ही वह पुलिस गिरफ्त में होगा।