– प्रतिदिन सिग्नल गायब रहने से उपभोक्ता परेशान जालौन।लगभग एक सप्ताह से सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के सिग्नल प्रतिदिन गायब हो रहे हैं। प्रतिदिन सिग्नल गायब होने के कारण मोबाइल सेवा के साथ ही बैंकिंग सेवा भी प्रभावित हो रही है। एक सप्ताह से नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बीएसएनएल सेवा ध्वस्त चल रही है। प्रतिदिन मोबाइल से सिग्नल गायब हो जाते हैं जिससे लोग परेशान होते हैं। जनपद में चल रहे सडक़ निर्माण के कारण अक्सर केबिल कट जाती है। केबिल कटने और उसे जुडऩे में समय लगने के कारण अक्सर पूरे पूरे दिन सिग्नल गायब रहते हैं। प्रतिस्पर्धा के इस दौरान दिन दिन भर सिग्नल गायब होने से लोगों का मोह सरकारी दूरसंचार कंपनी से भंग होने लगा है। लोग सरकारी दूरसंचार कंपनी की सेवाएं छोडक़र प्राइवेट कंपनियों की सिम खरीदने का मन बना रहे हैं। सिग्नल गायब होने से मोबाइल सेवा के साथ ही इंटरनेट भी ठप हो जाता है। एेसे में लोगों के महंगे फोन कबाड़ बने हुए नजर आते हैं। लोग आवश्यक कार्यों को करने के लिए दिन दिन भर नेटवर्क आने का इंतजार करते रहते हैं। इसके अलावा पुलिस व अन्य अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी बीएसएनएल के होने के कारण आवश्यकता पडऩे पर लोग अधिकरियों से दूरभाष पर संपर्क नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में नगर के लोग परेशान हैं। बीएसएनएल सेवा का प्रयोग करने वाले आलोक कुमार, सोमिल याज्ञिक, प्रतीकांत चंसौलिया, अफजाल अहमद आदि ने बताया कि वह बीएसएनएल की सेवा से तंग आ चुके हैं। अब वह किसी प्राइवेट कंपनी की सिम खरीदने के बारे में सोच रहे हैं क्योंकि आए दिन सिग्नल फेल होने से आवश्यक कार्य नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा सिग्नल गायब होने से भारतीय स्टेट बैंक समेत कुछ अन्य बैंकों का कामकाज भी ठप हो जाता है। बैंक के साथ ही एटीएम सेवा भी ठप हो जाती है। एेसे में उपभोक्ता परेशान हैं। उपभोक्ताओं ने सरकारी दूरसंचार कंपनी के अधिकारियों से प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए इस ओर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।