उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

किसानों को गुलाम बनाने वाले काले कानूनों का विरोध करती रहेगी कांग्रेस : अनुज मिश्रा

कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर गांधी चबूतरा पर दिया धरना
उरई/जालौनमंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी के आह्वान पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा के नेतृत्व में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजलाल खाबरी के साथ उरई स्थित गांधी चबूतरा (गांधी मार्केट) उरई कोतवाली के सामने किसानों द्वारा भारत बंद के समर्थन में मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ धरना दिया एवं गांधी मार्केट से लेकर घंटाघर चौराहा तक जुलूस निकाला।
जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों के आगे कांग्रेसी नहीं झुकेंगे। कांग्रेस पार्टी किसानों को गुलाम बनाने वाले काले कानूनों का विरोध कर रही है और करती रहेगी। कांग्रेस पार्टी किसानों को एमएसपी की गारंटी देने और एमएसपी को कानूनी मान्यता देने की मांग करती रहेगी। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि केंद्र सरकार देश के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। किसान काले कानूनों को समाप्त करवाने के लिए काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीनता दिखा रही है। कोषाध्यक्ष संतोष ठाकुर एवं जिला उपाध्यक्ष शकुंतला पटेल ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ दिवौलिया एवं महासचिव दीपांशु समाधिया ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द किसान विरोधी काले कानूनों को समाप्त करे। इस मौके पर केके गहोई, रामकुमार गुप्ता, राममनोहर यादव, हरिओम निरंजन, राजेश मिश्रा, मैराज सिद्दीकी, अमित पांडेय, रामहेत सोनकिया, चांद मंसूरी, ऋषभ, शिवम तिवारी, व्योम व्यास, पुरुषोत्तम त्रिपाठी, मयंक गौतम, रंजना, राजकुमारी, भगवती, जानकी, प्रियांक तिवारी, मन्नू तिवारी, रानी, दीपक मिश्रा, जुलिस बेगम, अजरा बेगम, नाजमीन, रेशमा, गुड्डू, अनीश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button