एसडीएम व तहसीलदार की मौजूदगी में लेखपालों एवं कानूनगो की बैठक हुई सम्पन्न

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) तहसील सभागार कालपी में और उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में तथा तहसीलदार सुशील कुमार की मौजूदगी में लेखपालों व कानूनगों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन चला गांव की ओर” कार्यक्रम के दिशा निर्देश दियें गये।
सोमवार को तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने लेखपालों व कानूनगों की बैठक करते हुये बताया कि प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार द्वारा 19 दिसम्बर 2022 से 25 दिसम्बर 2022 तक एक सप्ताह का सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन चला गांव की ओर की जानकारी देते हुये बताया कि आप लोग अपने-अपने गांवों में जाये तथा वहां की समस्याओं का वही मौके पर निस्तारण करे तथा यहां तक न आने दे। इसके अलावा जो भी पुरानी समस्यायें है उनको भी हल करने का प्रयास करें जहां उनकी आवश्यकता होगी वह लोग भी पहुंचेगे। इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान तहसीलदार सुशील कुमार, लेखपाल जयवीर सिंह, लेखपाल प्रमोद दुवे, सुमित यादव, स्टैनों सलीम, अर्दली जगरूप आदि बडी संख्या में लोग मौजूद थे।