उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
शीतलहर के चलते नगर पालिका ने लगवाये 23 स्थानों पर अलाव

जालौन (बृजेश उदैनिया) लगातार बढ़ रही सर्दी को देखते हुये नगर पालिका ने रविवार को देर शाम से नगर में चिन्हित 23 स्थानों पर अलाव लगवा कर उनका स्वयं निरीक्षण किया।
नगर पालिका के सफाई निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने नगर के 23 स्थानों पर अलाव का निरीक्षण करते हुये कहा कि अलाव प्रतिदिन समय से लगाये जायेगे तथा सर्दी बढ़ती है तो और स्थानों पर अलाव बढाये जा सकते हैं। इतना ही नही कोहरा और सर्द हवायें चलने पर अलाव कुछ स्थानों पर दिन मे लगवाये जायेगे। लगातार बढ़ रही सर्दी को लेकर लोगों तथा राहगीरों को सर्द हवाओं से बचाव के लिए नगर पालिका ने पहल शुरू कर दी। नगर में 23 स्थानों पर अलाव लगवा कर उनका निरीक्षण भी किया गया। जिसमें बस स्टैंड नगरपालिका गेट तकिया मैदान देव नगर चौराहा कोंच चौराहा सब्जी मंडी आदि 23 स्थानों पर नगर में अलाव लगवाए गए।