पहले दिन गेहूं खरीद केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा

कालपी। कालपी गल्ला मंडी में गत वर्षों की तुलना इस वर्ष मात्र दो गेहूं खरीद केंद्र खोले गए हैं। पहले दिन गेहूं खरीद केंद्रों में सन्नाटा पसरा नजर आया। हालांकि एडिशनल डायरेक्टर मंडी परिषद लखनऊ तथा गेहूं खरीद के नोडल अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा खरीद केंद्रों का आलाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा जानकारियां प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गुरुवार की दोपहर कालपी गल्ला मंडी में चार गेहूं खरीद केंद्र खोले जाते थे लेकिन इस वर्ष मात्र दो गेहूं खरीद केंद्र खोले गए हैं। एडिशनल डायरेक्टर मंडी परिषद लखनऊ व गेहूं खरीद के नोडल अधिकारी दिलीप कुमार ने सबसे पहले खाद्य विभाग के गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया तथा केंद्र प्रभारी एसएमआई देवेंद्र सिंह से गेहूं की आवक स्थिति की जानकारी ली तथा बारदाना, छांव व पानी की व्यवस्था की जानकारी के अलावा इलेक्ट्रानिक कांटा तथा नाप तौल के अलावा पाश मशीन की जानकारी ली तथा आनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में भी पूछा। इसके अलावा पीसीएफ कृषि सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा केंद्र प्रभारी जयप्रताप सिंह से जानकारी प्राप्त की तथा अभिलेखीय निरीक्षण किया। इस दौरान मंडी सचिव रवि कुमार, उपनिदेशक निर्माण पंकज कुमार गुप्ता, देवेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, सर्वेश शुक्ला मंडी सचिव जालौन, राघवेंद्र सिंह जेई आदि बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।