अब ग्रामीणों के भी पास होगा अपने भूखण्डों एवं मकानों के दस्तावेज

– कदौरा विकास खण्ड में ग्रामीणों को दी गयी घरौनी
कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) अब ग्रामीणों के पास भूखंड एवं मकानों के भी दस्तावेज होंगे प्रशासन ने कदौरा विकास खण्ड में घरौनी का वितरण कार्य शुरू कर दिया है। मंगलवार को सुजानपुर गांव से इसकी शुरुआत की गई।
विदित हो कि अभी तक गांव में मकान व प्लाटों के कोई वैध कागजात नहीं होते थे जिसके चलते मकानदार स्व भूखंड मालिक अपनी उस संपत्ति का उपयोग नहीं कर पा रहे थे। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने गांव स्थित मकान मालिकों तथा भूखंड के खरीदारों को वैध कागजात मुहैया कराने की मुहिम शुरू की थी। जिसमें राजस्व विभाग की टीम द्वारा गांव गांव जाकर ड्रोन द्वारा सर्वे कर नक्शा तैयार किया गया था। बाद में लेखपालों की टीम द्वारा मकान मालिकों एवं भूखंड के कब्जेदारो की सूची तैयार की गई थी। जिसे घरौनी का नाम दिया गया था अब इसका वितरण भी शुरू हो गया है। मंगलवार को कदौरा विकास खण्ड के ग्राम सुजानपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीणो को मकानों व भूखण्डों का मालिकाना हक सौपा गया। इस दौरान तहसीलदार बलराम गुप्ता ने कहाकि घरौनी अब खतोनी की तर्ज पर एक वैध दस्तावेज होंगे। जिसे किसी भी तरह सरकारी कामकाज में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मौके पर जन प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।