शांति समिति की बैठक में त्योहारों में विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

जालौन। कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए होली व शब ए बारात के पर्व पर विशेष सतर्कता रखें। ज्यादा मेलजोल न करें। इसके अलावा पंचायत चुनावों को देखते हुए किसी प्रकार का झगड़ा न किया जाए। होली में यदि कोई रंग न डलवाना चाहे तो उसके साथ जबरदस्ती न करें। यह निर्देश नवागंतुक कोतवाल ने चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक के दौरान दिए। होली व शब ए बारात के पर्व को देखते हुए स्थानीय चौकी पर नवागंतुक कोतवाल उदयभान गौतम ने शांति समिति की बैठक की जिसमें उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि कोरोना का प्रभाव फिर से बढ़ने लगा है। एेसे में होली व शब ए बारात के पर्व पर विशेष सतर्कता रखें। ज्यादा भीड़भाड़ न लगाएं और न ही स्थानों पर जाएं। बताया कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। एेसे में किसी भी प्रकार के झगड़ों से बचें अन्यथा पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके अलावा होली में यदि कोई रंग न डलवाना चाहे तो उसके साथ जबरदस्ती न करें। ऐसे व्यक्तियों को जबरन रंग न लगाएं अन्यथा झगड़े की नौबत बन सकती है। होलिका दहन भी पूर्व निर्धारित स्थानों पर ही किया जाए। किसी नए स्थान पर होलिका दहन न किया जाए। इस मौके चौकी प्रभारी विकास जादौन, एसआई उदयवीर सिंह, शहर काजी मौलाना साबिर, मौलाना सुल्तान, इकबाल मंसूरी, राजू महाराज, दीपू भदौरिया, देवेश, जितेंद्र सिंह, विवेक, अफरोज मास्टर, हाफिज रफीक कुरैशी आदि मौजूद रहे।