प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के प्रति लोगों का बढ़ रहा विश्वास : लालाराम

उरई। संगठन में सर्व समाज को जोड़कर बसपा सरकार बनाकर मा.बहिन कुमारी मायावती जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले सभी मिशनरी जिम्मेदार साथी। उक्त बात उरई स्थित बुद्ध विहार में बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार ने कही।
अजनारी रोड स्थित बुद्ध विहार गेस्ट हाउस में बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक सर्व प्रथम बाबा साहब डॉ आंबेडकर एवं पार्टी संस्थापक मा. कांशीराम जी के चित्र पर अतिथियों पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मा. लालाराम अहिरवार बुंदेलखंड प्रभारी, मा. डॉ. बृजेश जाटव जी बुंदेलखंड प्रभारी रविकांत मौर्य मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल, मा.रामबाबू चिरागैन्या मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी रहे।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री जगदीश प्रजापति जी जिला अध्यक्ष एवं संचालन एड. बृजमोहन कुशवाहा मुख्य सेक्टर प्रभारी ने किया। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए बुंदेलखंड प्रभारी मा. बृजेश जाटव जी ने कहा कि संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आपको मिशनरी सिपाही मानकर अपना बूथ मजबूत करें एवं मिशन 2022 के तहत बसपा सरकार लाकर प्रदेश में खुशहाली लाने के लिए पुनः बहन जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले।
बैठक में प्रमुख रूप से नरेश बाबू राठौर, मनीष आनंद मुख्य सेक्टर प्रभारी, धीरेन्द्र चौधरी, नितेश नारायण कुशवाहा, महेंद्र सोमाई, रफीउद्दीन पन्नू, अतर सिंह पाल समस्त सेक्टर प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष मलखान सिंह पाल, जिला सचिव श्याम सुंदर कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ सरदार चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष उरई महेश चन्द्र कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष कालपी डॉ.सतीश श्रीवास, सतीश निषाद, चन्द्रशेखर जाटव, पूर्व जिला अध्यक्ष मूल शरण कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय गौतम, सुरेश तिवारी इकहरा, संजय भदौरिया दमरास, मुमताज खान, कपूर सिंह पटेल, मिथलेश कुमार, हाशिम अली, किशुन लाल पाल, राजेश जाटव, डॉ.श्रीराम दिवाकर, राजवीर गौतम, अभिलाख चौधरी, सिराजुद्दीन काजी, मानवेन्द्र निरंजन, बलवान रजक, ब्रजेश प्रजापति, जितेंद्र गुर्जर, प्रयाग नारायण दोहरे, जावेद अख्तर, कैलाश राजपूत, मनोज याज्ञिक जिला पंचायत सदस्य, राघवेंद्र पांडेय, सुदामा चौहान, आनंद बाबू बोहरा, प्रियका गौतम प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, होरी लाल मास्टर, राम प्रसाद त्यागी सहित समस्त जिम्मेदार मिशनरी विधानसभा के साथी उपस्थित रहे। अंत में जिला अध्यक्ष मा.जगदीश प्रजापति जी ने आभार व्यक्त करते हुए सभी साथियों से जिले में एकजुटता से पुनः बसपा सरकार बनाने का संकल्प मजबूत करने का आवाहन किया।