औद्यानिक उत्पादक एवं विपरण सहकारी समिति में प्रतिनिधियों का हुआ चुनाव

उरई। औद्यानिक उत्पादक एवं विपरण सहकारी समिति लि० टिमरो विकासखंड डकोर के सभापति उपसभापति एवं अन्य सहकारी समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव आज जिला सहकारी निर्वाचन अधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन द्वारा नामित अधिकारी फूल सिंह निरंजन की देख रेख में पटेल नगर उरई स्थित कार्यालय में संपन्न हुआ।
जिसमें जयकरन सिंह टिमरो को सभापति एवं नितेश सिंह कुशवाहा गोरन को उपसभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए। अन्य सहकारी समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों में उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपरण संघ (हाफेड) के प्रतिनिधि के लिए डॉ० प्रवीण सिंह जादौन को निर्विरोध चुना गया।
ज्ञात हो कि पहले चरण में प्रारंभिक समितियों की प्रबंध कमेटी के संचालक मंडल का चुनाव दिनांक 15 जुलाई को हुआ था। जिसमे लक्ष्मी प्रसाद राजपूत, श्याम कुमारी, शिवशंकर कुशवाहा, आनंद कुमार, प्रकाश सिंह जादौन, नितेश कुशवाहा, जयकरन सिंह प्रवीण सिंह को निर्विरोध संचालक चुना गया था।
जनपद जालौन में सहकारिता, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी समितियों का आज चुनाव संपन्न हुआ हैं। इस अवसर पर पूर्व अपर सहकारी विकास अधिकारी राम बिहारी चंदसौलिया सिंपली देशी बहुउद्देशीय सहकारी समिति के सदस्य सत्यम मिश्रा जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार के निदेशक जितेंद्र कुमार पांडेय कालपी सहकारी संघ के निदेशक रविंद्र सिंह परमार मिनौरा सहकारी संघ के निदेशक समर सिंह चौहान सहकार भारती के जिला संगठन प्रमुख सिया शरण व्यास जिला उपाध्यक्ष श्याम करण प्रजापति राम किशोर एवं सहकारी समिति के सचिव राहुल समाधिया उपस्थित रहे।