पांच दिन से लापता नाबालिक किशोर के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दिया शिकायती पत्र

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीगंज से 5 दिन पूर्व से नाबालिक किशोर घर से लापता होने के बाद पीड़ित के परिजनों ने कालपी कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुये उसके पुत्र को बरामद कराने की मांग की।
गुरुवार को पीड़ित पिता नंदकिशोर पुत्र राम स्वरूप निवासी हरीगंज कालपी ने कोतवाली कालपी पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुये बताया कि मेरा नाबालिक पुत्र विशाल बीते 13 अगस्त दिन शनिवार को 6 बजे शाम को हरीगंज स्थित सुलभ शौचालय के सामने नाले के पास विनय पुत्र राजेश निवासी हरीगंज ने मारा पीटा था मारने के बाद पुत्र के घर वापस नहीं आया तथा उसी समय से लापता हो गया फिर भी मेरे घर में विनय पुत्र राजेश राजेश दिनेश पुत्रगण बाल किशन समेत लोगों ने आकर कहा कि पुत्र के चले जाने पर यदि आप लोगों ने हम लोगों को फसाने का कुचक्र रचा तो दंपति समेत पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी पीड़िता ने उपरोक्त लोगों पर पुत्र के लापता होने का पूरा आरोप लगाया इन्हीं की मारपीट से मेरा पुत्र लापता हुआ है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने कहाकि मामला सज्ञांन में आया है जांच की जा रही है जो सही होगा उसी के तहत कार्यवाही की जायेगी।