जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने तहसीलदार व अधिवक्ताओं की मौजूदगी जाँच शुरू की

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा तहसीलदार कालपी के ऊपर लगाये गये आरोपों के बाद जिलाधिकारी जालौन द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने कालपी तहसील में तहसीलदार व अधिवक्ताओं की मौजूदगी में जांच पड़ताल की।
गुरुवार को तहसील सभागार में अपर मुख्य सचिव से 12 जुलाई को कालपी अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा की गयी 10 सूत्रीय शिकायत की जांच पर जिलाधिकारी जालौन के पत्रांक सख्यां 997/ओ0एस0डी0 दिनांक 8 अगस्त 2022 के द्वारा 3 सदस्यीय टीम का गठन किया था उसी के तहत जांच टीम कालपी पहुंची तथा जांच अधिकारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक उरई मोतीलाल यादव अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उरई विजय प्रकाश वर्मा उप जिलाधिकारी सदर उरई राम कुमार नें तहसीलदार कालपी नरेन्द्र कुमार के ऊपर लगाये गये आरोपों की जांच पड़ताल अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष ग्यादीन अहिरवार व महामंत्री अजय श्रीवास्तव सहित तहसील कालपी के अधिवक्ताओं की मौजूदगी में अधिवक्ताओं द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच पड़ताल की गयी तथा एक-एक पक्ष को बिन्दुवार सुना। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।