साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक होने की जरूरत है : कोतवाल
साइबर क्राइम को लेकर छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक

कोंच/जालौन। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, वर्तमान में साइबर अपराध वैश्विक स्तर पर संचालित हो रहा है। साइबर अपराध से बचने के लिए सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। किसी भी सूरत में अपना ओटीपी, सीवीवी, पिन जैसी जानकारी किसी के साथ बिल्कुल भी साझा न करें। साइबर ठगी या धोखाधड़ी का शिकार होने की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें, साइबर सेल हरसंभव मदद करेगी।
सूरज ज्ञान महाविद्यालय में सोमवार को साइबर क्राइम को लेकर जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक के मुख्य आतिथ्य में व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र बोहरे की अध्यक्षता में किया गया। सरस्वती वंदना व स्वागत गीत छात्रा संतोषी, रिया, आकांक्षा, दीक्षा ने प्रस्तुत किए। अतिथियों का बैज अलंकरण संगोष्ठी के संयोजक डॉ. सुनील मुदगिल ने किया। छात्रा शिवांगी मिश्रा, प्रांजुल यादव, समीक्षा, साक्षी, माधुरी राजावत ने साइबर क्राइम पर लघु नाटिका की शानदार प्रस्तुत दी।
प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र बोहरे ने कहा, साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी जैसे वैश्विक अपराध को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। गोष्ठी में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। संचालन बीएड विभाग प्रभारी डॉ. आशुतोष मिश्रा ने किया, आभार डॉ. सुनील मुदगिल ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता मनोज पटेल, शैलेंद्र नगाइच, अजय स्वर्णकार, हरिओम तिवारी, दीपांकर गौतम, रहीस अहमद, नीरज सोनी, ज्योति चतुर्वेदी, हरीमोहन पाल, प्रतीक्षा रेजा, उत्तम सिंह पटेल, अनिल यादव, विकास ठाकुर, अखिलेश यादव, मुकेश रायकवार, आशुतोष पटेल, भरत अग्रवाल, दीपू पटेल, दीपा यादव, प्रतीक्षा पटेल आदि उपस्थित रहे।