डाक घर की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा कैंप लगाकर खोले गए खाते

कोंच (पीडी रिछारिया) कोंच क्षेत्र के ग्राम तूमरा में शनिवार को डाक घर की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा कैंप लगाकर डाक घर की विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया गया और उनके प्रीमियम खाते भी खोले गए। आयोजित किये गए कैंप में 5 साल से कम उम्र के बच्चों के आधार भी निःशुल्क बनाए गए।
कैंप का आयोजन डाक निरीक्षक कोंच शिवम गुप्ता की अगुवाई में एवं ओवरसियर कमलचंद्र एवं मथुरा प्रसाद वर्मा की देखरेख में किया गया। श्री गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि डाकघर की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा प्रीमियम खाते खोले जा रहे हैं। खाता कम से कम 200 रुपए से खोला जा रहा है जो जीरो मेंटेनेंस खाते हैं। इन खातों में डोर स्टेप चार्ज एवं ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं कटेगा एवं बार-बार जमा निकासी करने पर भी ग्राहक को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।
कैम्प में उरई ब्रांच से आए ब्रांच मैनेजर रितेश कुमार, दीपक सिंह सचान एवं एग्जीक्यूटिव वैशाली पांडे द्वारा आईपीपीबी की कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रीमियम खाता खुलवाने से कई लाभ हैं। प्रत्येक माह में हम जितने भी बिल इस आईपीपी के माध्यम से जमा करेंगे उसमें कुछ न कुछ प्रतिशत रिफंड होने के शत प्रतिशत चांसेस रहते हैं। इस खाते के माध्यम से हम कहीं भी खाते से पैसे निकाल सकते हैं। इसकी मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन से हम आरडी, सुकन्या, आरटीजीएस, एनईएफटी, आइएमपीएस एवं यूपीआई के माध्यम से कहीं भी पैसा भेज एवं मंगा सकते हैं। उन्होंने आईपीपीबी की ग्रुप एक्सीडेंटल पॉलिसी के बारे में बताते हुए कहा कि 299 रुपए में हम 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा ले सकते हैं जिसमें मृत्यु हो जाने, अंग-भंग या पैरालिसिस होने पर बीमित को या बीमित के परिजन को तुरंत 10 लाख रुपए मिलेंगे एवं 1 लाख रुपए बच्चे की पढ़ाई के लिए मिलेंगे। ब्रांच पोस्ट मास्टर नरेंद्र द्विवेदी, जयप्रकाश शर्मा, माधवराव एवं नदीम अख्तर ने ग्रामीणों को बताया कि आईपीपीबी के प्रीमियम खातों को घर-घर तक खुलवाने एवं उसकी सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूर्ण तत्पर रहेंगे। जिन योजनाओं का लाभ हमारा ग्राहक बाहर घूमते हुए नहीं ले पा रहा है उन योजनाओं का लाभ हम घर-घर पहुंच कर देंगे। यह हमारे लिए पूर्ण सौभाग्य की बात होगी।कैंप की व्यवस्था में बीपीएम तूमरा भानु प्रकाश एवं छुटकल महाराज संलग्न रहे।