भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में किसानों की समस्याएं रहीं हावी

कोंच (पीडी रिछारिया) किसानों के क्षेत्र में कार्य करने वाले सबसे बड़े संगठन भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत शनिवार को स्थानीय नवीन गल्ला मंडी परिसर में स्थित किसान भवन पर नंदकिशोर बाबा की अध्यक्षता व प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन के आतिथ्य में आयोजित की गई। जिसमें शामिल किसानों ने अपनी तमाम अहम समस्याएं सामने रखीं। वहीं समस्याओं के निराकरण हेतु पंचायत के उपरांत भाकियू पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की।
नवीन गल्ला मंडी परिसर में आयोजित बैठक में किसानों ने कहा कि सहकारी समितियों से लेकर बैंक शाखाओं और विद्युत विभाग द्वारा वसूली के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है जो गलत है। अगर उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। वही तमाम गांवों में जर्जर पड़ी विधुत लाइनों को दुरुस्त कराये जाने, ग्राम बरोदा में टूट कर गिरी विद्युत लाइन की चपेट में आकर मरे पशुओं के पालकों को मुआवजा दिलाये जाने, ग्राम पड़री में पेयजल आपूर्ति को लेकर ऑपरेटर की मनमानी रोककर निर्धारित रोस्टर बनाये जाने की मांग किसानों ने प्रमुखता से रखी। पंचायत में तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल, महासचिव डॉ पीडी निरंजन पचीपुरा समेत करीब एक सैकड़ा से अधिक अलग अलग ग्रामों से आये हुए किसान मौजूद रहे।