उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
पितृ पक्ष आरंभ, विद्वतजनों ने कराया तर्पण

कोंच (पीडी रिछारिया) भादों माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा अर्थात आज 10 सितंबर से पितृ पक्ष आरंभ हो गये हैं। आमतौर पर श्राद्ध 15 दिन के होते हैं लेकिन इस वर्ष एक अजब संयोग के चलते 16 दिन के श्राद्ध होंगे।
श्राद्ध के प्रथम दिन कर्मकांडी विद्वतजन बृजेन्द्र मिश्र शास्त्री, राजेश दीक्षित आदि ने स्थानीय सागर तालाब किनारे उच्चारित मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पितरों की पूजा, तर्पण और पिंडदान कार्यक्रम संपन्न कराया। मान्यता है कि पितृ पक्ष में मृत परिजनों की मृत्यु तिथि पर पिंडदान, तर्पण करने से उनकी आत्मा को शांति संतुष्टि मिलती है। हर वर्ष भाद्रपद की पूर्णिमा तिथि और आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तक पितृपक्ष रहता है।