आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी ने दी अहम जानकारी

उरई/जालौन। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी चाँदनी सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25.01.2023 को मनाये जाने के सम्बंध में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशानुसार दिनांक 25 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जायेगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर अथवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु “Nothing like voting, I vote for sure” विषय पर विभिन्न गतिविधियां यथा निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन सुनिश्चित किया जाये। उक्त के अतिरिक्त आपके अधीन आने वाले सभी स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में गतिविधियां एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के साथ ही दिनांक 25.01.2023 को अपरान्ह 1 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कोविड गाइडलाइन/प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मतदाता शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल अधिकारी स्वीप को निर्देशित किया जाता है कि जनपद में पूर्व की भांति राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्यालय स्तर के सभी स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थाओं में प्रतियोगितायें दिनांक 20 जनवरी 2023 तक पूर्ण कराते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं के नाम की सूची प्रतियोगितावार उपलब्ध करायेंगे। जिससे विजेता छात्र एवं छात्राओं को दिये जाने वाले प्रशस्ति पत्र आदि का मुद्रण पूर्व से कराया जा सकें। दिनांक 25 जनवरी 2023 को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन मुख्यालय स्तर पर रैली का आयोजन पूर्व की भांति किया जायेगा एवं एक नियत स्थान पर रैली का समापन होगा। जिसमें मुख्यालय स्तर के छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।