उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में डीएलआरसी की बैठक हुई सम्पन्न

उरई/जालौन। अग्रणी जिला प्रबंधक संदीप सिन्हा, मुख्य प्रबंधक द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष 2022-23 के तृतीय त्रैमास दिसम्बर 2022 की डीएलआरसी की बैठक का आयोजन रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन उरई में किया गया। परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न की गयी।

बैठक में प्रमुख रूप से, आर.बी.आई से अग्रणी जिला अधिकारी शिव सिंह अधिकारी., जिला उद्यान अधिकारी, सहायक उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र एवं लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी व सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे। समस्त बैंक को निर्देश दिये कि जिले के ऋण-जमा अनुपात को 52.27 प्रतिशत से राष्ट्रीय मानक के ऋण-जमा अनुपात 60 प्रतिशत तक लाने की आवश्यकता है इसके लिये समस्त बैंक इसको बनाकर योजना बनाकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिये निर्देश दिये।

बैठक में आरबीआई से जिला अग्रणी अधिकारी शिव सिंह अधिकारी जी ने बताया कि बैंके ऋण योजनाओं की फाइलें किसी गलत आधार पर वापिस न करे अपितु ऋण पत्रावलियों के वापस करने का निर्णय बैंक के नियमानुसार होना चाहिये। इसके अतिरिक्त अधिकारी जी ने समस्त बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देश दिये वे जिला स्तरीय बैठक के होने से पहले अपनी समस्त बैंकों की शाखाओं से साथ बैठक कर ले ताकि जिला स्तर बैठक में कोई ठोस जवाब दे पाये। उन्होंने कहा कि पशुपालन एवं मत्सय पालन के क्षेत्र मे विशेष रुप से ध्यान देने की आवश्यकता है एवं इसके अंतर्गत अग्रणी जिला अधिकारी., मत्स्य पालन अधिकारी एवं समस्त बैंको के निर्देश दिये कि इस योजनांर्गत स्वयं सहायत समूह की महिलायो को प्राथमिकता दे ताकि इस क्षेत्र ग्रामीण महिलाये बढ़-चढ़ हिस्सा लें सके।

अग्रणी जिला प्रबंधक सिन्हा ने समस्त बैंको को बताया के बी आई बी अंतर्गत-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोउद्योग रोजगार योजना एवं माटीकला मे ऋप प्रवाह बढा़ने की आवश्यकता है ताकि इस योजना के अंतर्गत लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकें।
जिला उद्यान अधिकारी श्री आशीष कटियार ने पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज योजना के विभिन्न पहलूयो पर प्रकाश डाला एवं एवं इस योजनागर्त समस्त बैंकों के जिला समन्वयकों को लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निर्देश दिये।

जिला अग्रणी प्रबंधक बताया कि एनआरएलएम. में सीसीएल. की लिंकेज को बढाने के लिये आर्यावर्त बैंक 20 से लेकर 30 जनवरी तक विभिन्न केंद्रों पर कैम्प का आयोजन करेगी ताकि इस योजना अंतर्गत लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। समस्त बैंको नोडल अधिकारी/जिला समन्वयक को निर्देश दिये कि पं दीनदयाल अंत्योदय योजना (एनयूएलएम), पीएम. स्वानिधि, एनआरएलएम. सीसीएल, एनयूएलएम, एमवाईएसबाई एवं ओ.डी.ओ.पी. मे अभियान चलाकर ऋण प्रकरण को निस्तारित करने की आवश्यकता ताकि बैंको में ज्यादा प्रकरण लम्बित न हो। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी, जिला समन्वयक इफको टोकयो, पीओ. डूडा एवं जिला अग्रणी कार्यालय से अविनेश गोयल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button