उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

देशहित में निरंतर कार्य करते रहने की संकल्पना के साथ आगे बढऩा है : गौरीशंकर वर्मा

कोटरा। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा भाजपा के 41वें स्थापना दिवस पर कोटरा नगर में स्थापना दिवस मनाया गया। देश सेवा और विकास के लक्ष्य के साथ नए भारत के निर्माण के लिए समर्पित भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर विधायक ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ बूथ अध्यक्षों को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने सभी बूथ अध्यक्षों को भाजपा कलर की कमल के फूल के निशान सहित नेम प्लेट प्रदान की। विधायक ने कहा कि आज भाजपा के कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा देश में एक बड़ा विशाल वृक्ष तैयार हो चुका है। आज भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ देशहित में निरंतर कार्य करते रहने की संकल्पना के साथ आगे बढ़ते रहना है। इस मौके पर पूर्व जिला महामंत्री भगवती शरण शुक्ला, मंडल अध्यक्ष मंगल राजपूत, अंकित गुप्ता, जवाहर सोनी, रामेश्वर सिंह, राधेलाल सर्राफ, रामकुमार अग्रवाल, संजय सैनी, कमल वर्मा, शिवम वर्मा, अवनीश व्यास, मनीष व्यास, सुमित, रोहित, शिवम गुप्ता, अशोक सोनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button