उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

पंचायत चुनावों में किसी के प्रलोभन में न आएं ग्रामीण : एसडीएम

जालौनग्रामीण पंचायत चुनावों में किसी के प्रलोभन में न आएं। कोई समस्या होने पर पुलिस को सूचित करें। आपसी विवाद एवं चुनावी विवादों से बचें। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। यह बात एसडीएम व कोतवाल ने संवेदनशील गांवों में निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से कही।
एसडीएम गुलाब सिंह व कोतवाल उदयभान वर्मा ने संयुक्त रूप से पंचायत चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव सुढ़ार, सालाबाद, खनुआं व सिकरीराजा गांव का निरीक्षण। उन्होंने गांव में बनाए जाने वाले मतदान स्थलों को देखा और ग्रामीणों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि पंचायत चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराना प्राथमिकता पर है। पंचायत चुनावों के दौरान ग्रामीण आपसी विवाद अथवा चुनावी विवादों से बचें। उम्मीदवार मतदाता पर किसी भी प्रकार का दबाव न बनाएं और न ही उन्हें किसी प्रकार का प्रलोभन दें। कोई समस्या होने पर पुलिस की मदद लें। कहा कि यदि किसी मतदाता को कोई डराता अथवा धमकाता है या फिर कोई प्रलोभन देता है। तो तत्काल इसकी सूचना उन्हें दें। ताकि एेसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। गांवों में जिन लोगों के शस्त्र अभी तक जमा नहीं हुए हैं वह भी तत्काल अपने शस्त्र कोतवाली में जमा कर रसीद प्राप्त कर लें। कहा कि अभी धारा 144 लगी हुई है इसके अलावा कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है। इसलिए एक साथ पांच से अधिक व्यक्ति किसी जगह जमा न हों। चुनाव प्रचार के दौरान भी भीड़भाड़ न होने दें। मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। अन्यथा शिकायत मिलने पर कार्रवाई होना तय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button