पुलिस ने तीन अलग अलग मामलों में 22 के खिलाफ की शांतिभंग की कार्रवाई

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। कोतवाली पुलिस रविवार को पूरे रौ में दिखाई दी। तीन अलग अलग मामलों में उसने 22 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शांतिभंग के साथ निरोधात्मक कार्रवाई भी की है। इनमें कुछ लोग बाहरी भी हैं जिन्होंने यहां रिश्तेदारी में आकर लड़ाई झगड़ा किया। इसके अलावा इन्हीं में से मास्क नहीं लगाने पर डेढ दर्जन लोगों का कोविड का भी चालान काट कर जुर्माना बसूला गया।
शुक्रवार की रात एक युवक अयाज की पिटाई के मामले में खेड़ा चौकी इंचार्ज शफीक अहमद ने आरोपी सोहेल काजी उर्फ कांचा, रमेज काजी और महेंद्र कुशवाहा निवासी भगतसिंह नगर को गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्रवाई की है। दूसरा मामला भी भगतसिंह नगर का ही है जिसमें एक ही परिवार में हुए झगड़े के बीच में बाहर से आए रिश्तेदारों ने मारपीट और झगड़ा फसाद किया। दरोगा शफीक ने दोनों पक्षों के अय्यूब कुरैशी, शरीफ कुरैशी, अवधेश कुमार, बादशाह कुरैशी, निवासी कदौरा तथा सादिक कुरैशी, जाहिद कुरैशी, शायर कुरैशी निवासी भगतसिंह नगर को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया है। तीसरा मामला भी भगतसिंह नगर का ही है जिसमें किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दरोगा शफीक अहमद ने एक पक्ष के जुबैद, इमरान, तौसीफ, अल्ताफ खां, समीर अली, आशिक अहमद निवासी भगतसिंह नगर तथा दूसरे पक्ष के साहिब, साहिल कुरैशी निवासी आजाद नगर, अकरम, अतहर अब्बास निवासी तिलक नगर, हैदर कुरैशी, अकील कुरैशी निवासी आराजी लेन, आसिफ कादरी निवासी तिलक नगर को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया है। सभी बाइस लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है।