उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया तोड़कर नाले में गिरी

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। मिट्टी से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया तोड़कर नाले में गिर पड़ा, गनीमत रही कि चालक कूद गया जिससे वह बाल बाल बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 3 बजे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मिट्टी भरकर जा रहा था। खंड विकास कार्यालय के समीप मुख्य सड़क से ग्राम सिकरी के रास्ते की मोड़ पर बनी पक्की पुलिया तोड़कर अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली नाले में गिर पड़ा। ट्रैक्टर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर तमाशबीनों की देर तक भीड़ लगी रही। फिलहाल जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकालने की कवायद की जा रही थी।