कदौरा में मुस्ताकुल हसन के नाम पर मार्केट बनाए जाने का बजरंगियों ने किया विरोध

कोंच। देश की स्वतंत्रता के आंदोलन में संघर्ष करने वाले 11 क्रांतिकारियों पर गोली चलवाने बाले तत्कालीन नबाब कदौरा मुस्ताकुल हसन के नाम पर जनपद जालौन के कदौरा कस्बे में नगर पंचायत द्वारा एक मार्केट बनबाए जाने का गत 8 मार्च को प्रस्ताव पास किए जाने व पंचायत कार्यालय में मुस्ताकुल हसन की फोटो टांगने से आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कोंच तहसील मुख्यालय पर एकत्रित होकर सूबे के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद जमीर आलम व अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया कि 25 सितंबर 1947 को कुछ क्रांतिकारी कदौरा क्षेत्र के ग्राम हरचंदपुर में तिरंगा फहरा कर देश की आजादी का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे तभी मुस्ताकुल हसन ने पुलिस से गोली चलवाकर 11 क्रांतिकारियों की निर्मम हत्या करा दी थी और उक्त कांड जलियांवाला बाग हत्याकांड की पुनरावृत्ति जैसा ही था। शहीदों की याद में ग्राम हरचंदपुर में शहीद स्मारक आज भी बना हुआ है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे देशद्रोही के नाम पर मार्केट बनाना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान गौरव सोनी, नितेन्द्र राठौर, रामकिशोर, विशाल, प्रदीप राठौर, अंशु, सचिन वर्मा, कृष पाठक, आयुष, सोनू, प्रिंस, कन्हैया, अमित, रोहित, सागर, मनीष आदि शामिल रहे।