नदीगांव पुलिस ने दबोचा नाबालिग को अगवा करने वाले को

कोंच। नदीगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी को अगवा करने वालेे को पुलिस ने उस वक्त दबोच लिया जब वह मध्य प्रदेश भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि नदीगांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को गुलाब पुत्र अतर सिंह बहला फुसला कर 30 मार्च को अगवा कर ले गया था जिसकी एफआईआर आईपीसी की धारा 363, 366 तथा 7/8 पॉक्सो एक्ट में किशोरी के पिता ने दर्ज कराई थी। गुरुवार को एसएचओ नदीगांव को मुखबिर से सूचना मिली कि पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त मध्य प्रदेश की सीमा के पास भागने की फिराक में खड़ा है। उसके साथ अगवा की गई किशोरी भी है। एसएचओ ने एसआई दिनेश गिरि के साथ कांस्टेबल अवनीश कुमार व महिला सिपाही को अभियुक्त को पकडऩे के लिए लगाया। जब पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां संदिग्ध अवस्था में एक युवक किशोरी के साथ खड़ा था जो पुलिस देख कर सक पका गया और भागने लगा। पुलिस ने दौड़ा कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।