ग्राम पंचायत सदस्या ने ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव पर लगाया शोषण का आरोप दिया ज्ञापन

उरई/जालौन। शुक्रवार 25 जून को ग्राम पंचायत सदस्या ने ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा शोषण करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र सौंपा।
शिकायतकर्ता श्रीमती मीरा देवी पत्नी श्री सुशील कुमार ब्लाक डकोर ग्राम पंचायत जयपुरा के अंतर्गत ग्राम रगेदा की पंचायत सदस्या हैं। जिस पर उन्होंने बताया कि 22 जून 2021 को 10:30 बजे प्रार्थिनी ने पंचायत सचिव हरीश एवं प्रधान हीराबाबू दोनों लक्ष्मण सिंह के मकान के पास खड़े थे। जिसे देख प्रार्थिनी ने दोनों से कहा कि आप लोग हमारा निर्वाचित प्रमाण पत्र क्यों नहीं दे रहे हैं जिसके संबंध में आप लोगों से कई बार कह चुकी हूं। इस पर दोनों बोले कि तुम स्कूल में अतिक्रमण के खिलाफ और अन्य नजूल की जमीन के अतिक्रमण संबंधी शिकायत उच्चाधिकारियों से करती हो और तुम अनुसूचित जाति की वार्ड सदस्य हो तुम्हारी भागीदारी किसी भी समिति में नहीं रखी जाएगी। इस पर दोनों उत्तेजित हुए और बोले कि तुम ज्यादा कानून बाज हो इसलिए तुम्हें नहीं रखा जाएगा और इसकी शिकायत चाहे जिसको भी कर दो हम पर कोई असर नहीं पड़ने वाला नहीं है। इस बात पर गाँव के लक्ष्मण सिंह यादव व चतुर सिंह यादव जयपुर निवासी आदि ने ललकारा तब यह लोग शांत होकर भाग गए।