नामांकन दाखिल करने से रोकने के लिए रचा जा रहा षड़यंत्र : उर्मिला सोनकर

उरई/जालौन। कांग्रेस पार्टी जिला पंचायत सदस्य उर्मिला सोनकर (खाबरी) ने आज शुक्रवार को अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मैं जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 26 जून को नामांकन सभी के सहयोग से करने शनिवार जा रही हूं मेरे नामांकन दाखिल करने से रोकने के लिए सत्ता पक्ष के द्वारा षड़यंत्र रचा जा रहा है तथा मेरे पति बृजलाल खाबरी पूर्व सांसद एवं हमारे सहयोगियों को झूठे मुकदमे फंसाने की देकर दबाव बनाया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य उर्मिला सोनकर ने कहा कि मेरे घर पर प्रशासन की ओर से नोटिस भी भेजा गया है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि मुझे नामांकन दाखिल करने से रोकने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के लिए जाऊंगी इस दौरान हमारे समर्थक साथ रहेगे। उन्होंने कहा कि वह सभी के सहयोग से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही हूं। पत्रकार वार्ता के प्रमुख रूप कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा मौजूद रहे।