विद्युत विभाग ने बकायेदारों के संयोजन विच्छेद कर वसूला राजस्व

कालपी/जालौन। विद्युत विभाग ने शनिवार को बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया। इस दौरान टीमों ने एक सैकड़ा से अधिक बकाएदारों के संयोजन विच्छेदित कर सात लाख रुपए राजस्व भी वसूला है।
उपखंड अधिकारी आदर्श राज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग का उपभोक्ताओं के ऊपर करोड़ों रुपया बकाया है जिसकी वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दस हजार से अधिक के बकायेदारों को निशाना बनाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शनिवार को विभाग की तीन टीमों द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं के घरों पर दस्तक दी गई। इस दौरान टीमों ने बकाया जमा न करने वाले एक सौ चार उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदित किए हैं तो टीमों ने सात लाख रुपए का राजस्व भी वसूला है। उपखंड अधिकारी के मुताबिक नगर में लगभग एक हजार उपभोक्ता दस हजार से अधिक के बकायेदार थे जिनमें से लगभग आठ सौ उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने बकायेदार उपभोक्ताओं को परेशानी से बचने के लिए समय से बकाया जमा करने का आग्रह किया है।