समाधान दिवस में आईं लगभग एक दर्जन शिकायतें

कालपी/जालौन। शनिवार को कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में तकरीबन एक दर्जन शिकायतें आई जिनमें किसी भी समस्या का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है।
जमीन सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए कोतवाली सभागार में आयोजित समाधान दिवस के दौरान नगर के मोहल्ला रावगंज निवासी श्रवण कुमार निगम एड0 ने तरीबुल्दा स्थित उनकी जमीन पर भू-माफियाओं अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है इसे रोका जाये वही लुहरगाँव निवासी अरविन्द ने शिकायत कर बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल ने बगैर मुश्तकिल मुकाम के पैमाइश कर दी जिससें उसका 2 बीघा रकबा कम हो गया है तो नगर निवासी नीलाभ शुक्ला ने हाईवे किनारे स्थित वेश कीमती सरकारी जमीन पर कब्जा तथा नाला अवरूद्ध करने का आरोप पडोसी दबंग पर लगाया है। तो प्रहलाद निवासी मैनूपुर ने गांववासियों पर मेढ विस्तार करने की शिकायत की है। इसके साथ ही अन्य लोगों ने भी अपनी जमीन सम्बन्धी शिकायतों के शिकायती पत्र सौंपे है लेकिन दिवस के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी की नामौजूदगी के चलते समस्या का त्वरित समाधान नहीं हो सका है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार सभी क्षेत्रीय लेखपाल एवं नगर की समस्याओं के लिए नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों के पास शिकायते हस्तांतरित कर दी गयी है। इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ, आरआई रामभवन सिंह, रामराज सिह कानूनगो, लेखपाल जयवीर सिंह, रश्मि गौतम, विधा, रविकुमार, संजय, विधासागर, प्रशान्त गौतम, राजेश पाल, अभिषेक यादव सहित सभी राजस्व कर्मी मौजूद रहे।