ग्राम सलैया बुजुर्ग में जिलाधिकारी ने प्राकृतिक जल स्रोत का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

उरई (जालौन) बुंदेलखंड के जालौन में गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या विकराल हो जाती है, जिसको लेकर आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नदीगांव विकासखंड की ग्राम सलैया बुजुर्ग में प्राकृतिक जल स्रोत का निरीक्षण किया। साथ ही प्राकृतिक जल स्रोत को संरक्षित करने के लिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिससे गर्मी के मौसम में किसी व्यक्ति को पानी की समस्या से न जूझना पड़े।
बता दे कि गर्मी शुरू होते ही जालौन में पानी की समस्या बढ़ जाती है और वाटर लेवल कई फुट नीचे चला जाता है, जिससे हैंडपंप पानी देना बंद कर देते हैं और लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। इसी समस्या से निजात दिलाने के लिये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्राकृतिक जल स्रोतों को संरक्षित करने के लिये नदीगांव विकासखंड सलैया गांव जाकर प्राकृतिक जल स्रोतों का निरीक्षण किया, जहां पर उन्हें संरक्षित करने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिया जिससे गर्मी के मौसम में किसी भी व्यक्ति को पानी की समस्या से न जूझना पड़े।
बता दें कि नदीगांव विकासखंड का सलैया क्षेत्र में ऐसे कई प्राकृतिक जल स्रोत हैं, जहां पर कुछ फिट गड्ढा खोदने के बाद ही अपने आप शुद्ध जल निकलना शुरू हो जाता है जिससे यहां के लोगों को पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ता, लेकिन इनका संरक्षण ठीक न होने के कारण यह धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे हैं। इसीलिए जिलाधिकारी ने इस इलाके का आज निरीक्षण करके सभी लोगों को इनके संरक्षण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित डीसी मनरेगा, सिंचाई विभाग एवं सचिव विकासखंड अधिकारी नदीगांव को निर्देश देते हुये कहा कि गांव में बने पाताल तोड़ कुआं के साथ जल स्रोत की साफ सफाई कराई जाये एवं इसका संरक्षण ठीक तरह से कराया जाये जिससे गर्मी के मौसम में किसी प्रकार की कोई समस्या ग्रामीणों को पानी की न हो सके।