उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

त्योहार का सही आनंद तभी है जब गरीब के चहरे पर भी मुस्कान हो : विधायक

गरीबों को रोज खाना खिलाने वाली संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति ने बांटे दीवाली के कपड़े

कोंच/जालौनदीवाली के अवसर पर जरूरतमंदों को नए वस्त्र वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इलाकाई विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि त्योहार मनाने का सही आनंद तभी है जब गरीबों के चेहरों पर भी मुस्कान हो। यह काम सामाजिक संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति बखूबी निभा रही है। समाज के समर्थ लोगों की यह जिम्मेदारी है कि वे अपने आसपास के लोगों का भी ध्यान रखें तभी त्योहार मनाने की सार्थकता है।

सामाजिक संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में रविवार को दीपावली के अवसर पर जरूरतमंदों को नवीन वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन शिक्षाविद् देवेंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता एवं क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य में किया गया जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरौठिया, पूर्व प्रधानाचार्य द्वय केके मिश्रा, ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर, भाजपा नेता सुनील शर्मा, गजराज सिंह सेंगर, ठेकेदार हिफजुर्रहमान मुन्ना महाते आदि मंचस्थ रहे। इस दौरान दरिद्र नारायण सेवा समिति में रोजाना भोजन करने आने वाले हिंदू भाई बहनों को नए कपड़े, मिठाइयां एक सौ रुपए की नकद राशि के साथ प्रदान किए गए। संचालन संस्था के संयोजक कढोरेलाल यादव ने किया, आभार प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने जताया। इस दौरान श्रीकांत गुप्ता, शिवकुमार मिश्रा, रामशंकर छानी, प्रदीप गुप्ता, हरिश्चंद्र तिवारी, सेठ नासिर, सुशील दूरवार मिरकू, राघवेंद्र तिवारी, विनोद गुप्ता, विजय रावत, अमरेंद्र दुवे, मोहम्मद अहमद, अहमद खां कड़ू मामा, अवधेश कुमार द्विवेदी, अखिल द्विवेदी, इंजीनियर राजीव रेजा, प्रभु दयाल गौतम, बिल्लू अग्रवाल, मधुसूदन सोनी, सीताराम प्रजापति, सौरभ पुरवार आदि मौजूद रहे। बता दें कि समाज के सामर्थ्यवान लोगों और दानवीरों के सहयोग से पिछले डेढ़ दशक से सैकड़ों जरूरतमंदों को रोज भोजन कराने वाली नगर की जानीमानी सामाजिक संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति ईद पर जरूरतमंद मुस्लिमों और दीवाली पर हिंदुओं को नए कपड़े और मिठाइयां प्रदान करती है ताकि उनके त्योहार भी हंसी खुशी मन सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button