उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

कोंच/जालौन। ग्राम जरा में जलभराव की समस्या से हलकान ग्रामीणों ने रविवार को प्रशासन के दर पर दस्तक दी है। करीब आधा दर्जन लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर रास्ते में हो रहे जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
कोतवाली अंतर्गत ग्राम जरा के रहने वाले अंजू आकाश, मानवेंद्र, कमल सिंह आदि ने एसडीएम अंगद सिंह को बताया कि अधिक बारिश होने के कारण रास्तों में जलभराव की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है जिससे उनके घरों का रास्ता बंद हो गया है। हालत यह है कि वे लोग कहीं आ-जा भी नहीं पा रहा रही पा रहे हैं और एक तरह से घरों में बंद होकर रह गए हैं, आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। जलभराव के कारण पानी से उठने वाली दुर्गंध से बीमारियों के फैलने की भी आशंका है। ग्रामीणों ने समस्या के निदान की गुहार लगाई है।