नालों की सफाई न होने से हो रहा जलभराव, घरों व दुकानों में घुसा पानी

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) नाले की साफ सफाई न होने से नालों के आस-पास की दुकानों तथा घरों में भर जाता है पानी, चुर्खी रोड स्थित छौलापुर चौराहा के पास कॉपी किताब की दुकान के परिसर में भरा पानी, छोटे-छोटे नौनिहाल पानी में घुसकर काफी किताबें तथा पेन पेंसिल खरीदने को हो जाते मजबूर। लोगों ने नगरपालिका पर उदासीनता बरती जाने का लगाया आरोप।
बरसात शुरू होने से पहले नगर पालिका द्वारा नगर के नाले नालियों की सफाई आदि कराई जाती है लेकिन इस बार चुर्खी रोड स्थित मुख्य नाले की सफाई न कराए जाने से नाले में बरसात के पानी की निकासी नहीं हो रही है जिससे नाले की साइड पड़ने वाले घरों तथा दुकानों में जलभराव की स्थिति हो जाती है। ऐसा ही मामला चुर्खी रोड स्थित छौलापुर चौराहे का प्रकाश में आया है यहां रह रहे केशव नगायच, सुखराम, शैलेंद्र, गणपत, मगन आदि ने बताया कि तिराहे पर एक कॉपी किताब की दुकान है जिस पर नाले की सफाई न होने से बरसात के दौरान पानी की निकासी नहीं हो पाती है तथा इस दुकान तथा उस परिसर में जलभराव हो जाता है हालत यह है उस मोड़ पर दो-दो शिशु से लेकर इंटर कॉलेज के स्कूल संचालित हो रहे हैं छात्र-छात्राओं तथा छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल की जरूरत स्टेशनरी कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल खरीदने के लिए उक्त कीचड़ युक्त पानी में घुसकर जाना पड़ता है लोगों ने उक्त जलभराव को लेकर नगर पालिका पर सफाई न कराए जाने का आरोप लगाया है।