उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

तीन दिन पूर्व डूबे बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) बीते तीन दिन पूर्व कालपी के पीलाघाट स्थित यमुना नदी में डूबे 13 वर्षीय बालक का कोई पता नहीं चल सका है। हालांकि पीड़ित पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी उसके साथी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह को शिकायती पर देते हुए मोहल्ला रावगंज निवासी विजय कुमार धोबी पुत्र हर नारायण धोबी ने बताया कि 27 जुलाई को करीब ढाई बजे मेरा पुत्र गोविन्दा उम्र 13 वर्ष जो कि कक्षा 6 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रांवगज कालपी में पढता है। पीला घाट स्थित यमुना नदी में अज्जू उर्फ अनुज निषाद अपने साथ ले गया तथा पीछे से मेरे लड़के को धक्का दे दिया। जिससे वह नदी में गिर गया जहाँ उसकी मौत हो गयी। इस घटना को वहां मौजूद जितेन्द्र पुत्र हरिनारायण व मोनू पुत्र रामकोष निवासी महमूदपुरा कालपी ने देखा। पुलिस व गोताखोरों की मदद से काफी प्रयास किया गया लेकिन कोई पता नहीं लग सका। वहीं एसडीआरएफ के जवानों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी। पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अज्जू उर्फ अनुज निषाद पुत्र छोटे निषाद निवासी मनीगंज कालपी के खिलाफ मु0अ0स0 1860 धारा 304 व 3(2)(V) एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button