दिरावटी में विधिक साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को किया जागरूक

कोंच/जालौन। विकास खंड कोंच के गांव दिरावटी में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के अलावा राजस्व संबंधी कानूनों की जानकारी दी गई।
गांव के पंचायत भवन में मंगलवार को आयोजित विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी तहसीलदार/ नायब तहसीलदार आलोक कटियार ने कहा कि बारिश से जिन ग्रामीणों के घर मकान गिर गए हैं उनको सरकार से अनुमन्य मुआवजा दिलाया जाएगा। इसके लिए लेखपाल को शीघ्र ही रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों को दैवीय आपदा व राजस्व अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी तहसीलदार ने कहा कि छोटे मोटे वाद विवादों से बचना चाहिए और मिल बैठकर उस समस्या का निदान खोजना ही सर्वोत्तम है। इससे पूर्व ग्राम प्रधान रवि कुमार व ग्रामीणों ने प्रभारी तहसीलदार का स्वागत किया। शिविर में पीएलवी विमल राठौर, देवेंद्र कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
(रिपोर्ट : पी. डी. रिछारिया, कोंच)