सेठ बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय में मनायी गयी शहीद भगत सिंह की जयंती

कोंच/जालौन। सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में शहीद भगत सिंह की जयंती पर उनके द्वारा राष्ट्र के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें महान देशभक्त बताया गया। छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत सुना कर माहौल को खुशगवार कर दिया।
सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने शहीद भगत सिंह की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया। कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर व मनोज श्रीवास्तव द्वारा वीणापाणि मां सरस्वती के पूजन अर्चन से प्रारंभ हुई संगोष्ठी में राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत गीत भी गाए गए तथा शहीद-ए-आजम भगतसिंह के जीवन पर वक्ताओं ने प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने छोटी सी उम्र में ही अपने आप को देश के प्रति समर्पित करके करोड़ों भारतीयों को संदेश दिया कि मातृभूमि से बढ कर और कुछ भी नहीं है। अंग्रेजी दासत्व से देश को मुक्त कराने के लिये हंसते हुए उन्होंने फांसी का फंदा अपने गले में डाल लिया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सत्यम, भीम कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार आदि ने आज के दौर में शहीद भगत सिंह को प्रासंगिक बताया। इस दौरान डॉ. सरताज, ब्रजेंद्र सिंह, शिवांगी, कोमल आदि मौजूद रहे।
(रिपोर्ट : पी. डी. रिछारिया, कोंच)