– पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से लगाई न्याय की गुहार उरई/जालौन। प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए स्वीकृत हुई धनराशि से मकान का निर्माण करवाया रही महिला से दबंगो ने अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं दबंग महिला को प्लाट पर कब्जे की चेतावनी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला राजेन्द्र नगर निवासी ममता पत्नी सुरेश वर्मा ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि वर्ष 2014 में उसने नाजिम अली पुत्र मुहम्मद अली निवासी कबीर नगर उरई से एक प्लाट खरीदा था। उसने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत आवास निर्माण कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जो कि आवंटित हो भी गया। बीते रोज वह अपने देवर के साथ अपने निर्माणाधीन प्लाट पर बैठी थी। उसी समय सुनीता पत्नी राजेश परिहार निवासी नया पाठकपुरा उरई अपने दबंग साथी अखिलेश पुत्र अवधबिहारी रामनगर व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उसके प्लाट पर आयी और कब्जा करने की नियत से उसे जाति सूचक गाली देती रही। उसके साथ आये दबंगो ने भी अभद्र व्यवहार करते हुये गाली गलौच की साथ ही निर्माण न करने की व जान से मारने की धमकी भाग गए। पीड़िता ने बताया कि पूर्व में इसी प्रकार की मिली धमकी को लेकर वह बीती 19 दिसम्बर 2020 को भी इस सम्बन्ध में शिकायती पत्र दे चुकी है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही हुई जिससे दबंगो के दौसले बुलन्द हैं। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए जान माल की सुरक्षा किये जाने की मांग की है।