उरई/जालौन।आज स्वराज इंडिया पार्टी जनपद जालौन की बैठक जिला कार्यालय बाघौरा उरई में संपन्न हुई जिसमें नगर पालिका परिषद उरई द्वारा अतिक्रमण अभियान के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों की दुकानें हटाना एवं उन पर जुर्माना वसूल करने पर गहरा आक्रोश जताया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पंकज सहाय ने कहा पिछले 1 हफ्ते से नगर पालिका परिषद उरई द्वारा मुख्यालय उरई में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें गरीब फुटपाथ दुकानदार का जीवन बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है उनकी रोजी-रोटी सड़क के किनारे बैठने पर ही चलती है जो छिन चुकी है जिला प्रशासन द्वारा उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं जहां एक ओर लॉकडाउन और कोरोना की वजह से गरीब जनता की रोजी-रोटी छिन चुकी है वही सरकार द्वारा पिछले महीने फुटपाथ दुकानदारों को दस हजार रुपए कर्ज वितरित किया गया है, यह दोहरी नीति जनता के बीच में अच्छी नहीं है जिला प्रशासन पक्षपात पूर्ण अतिक्रमण अभियान चलाकर के धन्नासेठों को छोड़ देती है और गुमटी ढाले वालों को बलि का बकरा बनाती है। जिला महासचिव नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा जिला जालौन समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम पर है ऐसे हालात में गरीब व्यक्ति सड़क पर बैठकर फल सब्जी व छोटी मोटी दुकान सड़क के किनारे रख कर अपना पेट पाल रहा है यह बेहद ही संवेदनशील समय है जिसके लिए जिला प्रशासन को कार्रवाई से शोषण करने से बचना चाहिए, क्योंकि अपने बेरोजगारी चरम पर है दूसरे शहरों से लौटे स्थानीय वासी को काम की बहुत परेशानी हो रही है, यदि ऐसे ही हालात रहे तो कहीं यह बेरोजगार लोग अवसाद ग्रस्त होकर आत्महत्या करने को मजबूर ना हो जाए। वरिष्ठ नेता दया कुमार जाटव ने कहा सरकार द्वारा फुटपाथ दुकानदारों को सम्मान पूर्वक बैठने का निर्देश दिया गया है जबकि जिला प्रशासन हठधर्मिता करके उन्हें हटाने के लिए प्रयासरत है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं स्वराज इंडिया पार्टी जनपद जालौन जिला प्रशासन से मांग करती है ऐसे अभियानों में गरीब फुटपाथ दुकानदारों पर नर्ममियत बरती जाए जिससे कि वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें अन्यथा की स्थिति में पार्टी आंदोलन के लिए विवश होगी। बैठक में प्रमुख रूप से प्रेम नारायण अहिरवार, गुलाब पाल, धुव कुमार, मोनू याज्ञिक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।