ब्यौना राजा में जलभराव से ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी

कोंच (पीडी रिछारिया) नदीगांव विकास खंड अंतर्गत ग्राम ब्यौना राजा में बीते करीब एक सप्ताह से आम रास्ते में जलभराव होने से ग्रामीणों को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इसके बाबजूद जल निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं की जा रही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
गांव में रहने वाले परशुराम अहिरवार, हरनारायण जाटव, लल्लूराम, हरीसिंह वर्मा, जबर सिंह, धंजू जाटव, उधे प्रजापति, गरीबे आदि ग्रामीणों ने बताया कि सूरज सिंह के घर के दरवाजे से लेकर भग्गू वंशकार के घर के दरवाजे तक बीते करीब एक सप्ताह से सड़क पर घुटनों तक पानी जमा है और बच्चों व महिलाओं से लेकर बीमार बुजुर्गों को पानी में होकर रास्ता तय करना पड़ रहा है। उक्त रास्ते से ही बच्चों को स्कूल जाने में खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि साफ सफाई न होने और जलभराव से जानलेवा मच्छर भी तेजी से बढ़ने लगे हैं जिसके चलते वायरल बुखार, डेंगू, चिकिनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियां गांव में बढ़ने लगी हैं। इसके बाद भी ग्राम पंचायत स्तर से व्यवस्था में सुधार हेतु कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह से समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।