एसडीएम व सीओ की अगुवाई में पीएसी व पुलिस बल ने किया एरिया डोमिनेशन

कोंच/जालौन। नगर के लोग उस समय पीएसी और पुलिस बल के बूटों की थाप से सहम उठे जब पीएसी और कोतवाली पुलिस बल ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर एरिया डोमिनेशन किया। मार्च का नेतृत्व एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह व सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी कर रहे थे।
सोमवार को होने जा रहे विधान परिषद सदस्य चुनाव को लेकर मतदान से पहले नगर क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने और एरिया डोमिनेशन के लिए शनिवार की सुबह पीएसी की टुकड़ी व पुलिस बल के साथ एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी तथा कोतवाल नागेंद्र कुमार ने नगर में फ्लैग मार्च किया। कोतवाली से शुरू होकर मुख्य राजमार्ग पर होते हुए मार्च निकाला गया। एसडीएम ने कहा, फ्लैग मार्च का मकसद जहां आम जनता को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करना है वहीं अराजक तत्वों को खुला संदेश देना है कि गड़बड़ी करने वालों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, खेड़ा चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह, मंडी चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सैनी, सागर चौकी इंचार्ज संजय सिंह पाल, खेड़ा चौकी इंचार्ज शिव शंकर सिंह, भेंड़ चौकी इंचार्ज शिव नारायण, एसआई सचिन शुक्ला, एसआई लालबहादुर यादव, एसआई मंसूर अंसारी आदि मौजूद रहे।