दो थानों में आईं छह शिकायतों में एक का मौके पर हुआ निस्तारण

कोंच/जालौन। तहसीलदार आलोक कुमार कटियार ने शनिवार को कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में पुलिस और राजस्व विभाग में बेहतर समन्वय की अपेक्षा जताते हुए कहा, लोगों की राजस्व से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर जाकर समस्या की प्रकृति समझें फिर उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। महीने के चौथे शनिवार को सर्किल के दो थानों में कुल छह शिकायतें आईं जिनमें से एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि शेष में टीमें बनाई गई हैं जो मौकों पर जाकर समस्या का निस्तारण करेंगी। कैलिया एसएचओ ने फोन नहीं उठाया।
कोतवाली में तहसीलदार आलोक कुमार कटियार की अध्यक्षता एवं प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें आईं चार शिकायतों में एक का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष को लेकर अधिकारियों ने अधीनस्थों को ताकीद की कि समस्याओं का ऐसा समाधान करें कि एक ही समस्या बार बार इस पटल पर न आने पाए। इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम वीरेंद्र सिंह, खेड़ा चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार, सदर लेखपाल अखिलेश कुमार, नगर पालिका से सेनेटरी इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन आदि मौजूद रहे। नदीगांव थाने में आयोजित समाधान दिवस में दो शिकायतें आईं। एसएचओ वीरेंद्र सिंह पटेल ने समस्याएं सुनी। कैलिया थाने में कितनी समस्याएं आईं इसकी जानकारी एसएचओ नरेंद्र प्रताप गौतम के फोन नहीं उठाने की आदत के कारण नहीं हो सकी।