कालपी में थाना समाधान दिवस में आये 3 मामले

कालपी/जालौन। स्थानीय कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी डॉ० देवेन्द्र कुमार पचौरी की मौजूदगी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार आईएएस की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने प्रस्तुत तीन मामलों को सुनकर जिम्मेदार अधिकारियों तथा कर्मचारियों की टीम की मौके पर निदान करने के लिए भेज दिया है।
शिवकुमारी निवासी मोहल्ला अदल सराय के द्वारा आरोप लगाते हुए अवगत कराया कि विपक्षीगण प्रार्थिनी के आवास निर्माण में हस्तक्षेप कर रहे हैं। इस मामले को समाधान करने के लिए उप निरीक्षक दिलीप वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मान सिंह पुत्र गोकुल निवासी ग्राम धर्मपुर में जमीन संबंधी मामलों को लेकर विपक्षी गणो की शिकायत की। हरपाल पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम मैनूपुर ने विपक्षी द्वारा विपक्षी दलों के द्वारा मकान का विवाद पैदा करने की शिकायत की। ओके दोनों मामलों को निपटाने के लिए पुलिस टीम के साथ लेखपाल प्रशांत गौतम को मौके पर भेजा गया है।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह, नायाब तहसीलदार राजेश कुमार पाल, नीलमणि सिंह, नगरपालिका के लिपिक रमेश यादव, एडीशनल इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह उपनिरीक्षकों मदन पाल, राजेश कुमार, सुरेश कुमार के अलावा सदर लेखपाल जयवीर सिंह, लेखपाल जोल्हूपुर विद्यासागर, अभिषेक यादव, जितेंद्र सिंह, सचिन गुप्ता, दयाशंकर, प्रशान्त कुमार राजेश कुमार, राजेश कुमार, रश्मि गौतम, रवि कुमार, कानूनगो रामकुमार गुप्ता तथा राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।