उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन के उपाय के विषय में बताया गया

उरई। खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन गुरूवार को जिला महिला अस्पताल, जिला पुरुष अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप केंद्रों में किया गया। इस दौरान उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं का विशेष रुप से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा अस्पताल आने वाली महिलाओं को परिवार नियोजन उपायों के बारे में भी समझाया गया।

जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 4 ब्लाक स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, पचास हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, 40 उपकेंद्रों पर भी खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। जिला स्तरीय अधिकारियों ने खुशहाल परिवार दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का निरीक्षण किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ऊषा सिंह ने कहा कि इस समय जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा भी आयोजित हो रहा है। ऐसे में खुशहाल परिवार दिवस भी पूरी भव्यता के सात मनाया जा रहा है। विशेष रूप से नवविवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। आशा और एएनएम के माध्यम से नवदंपत्ति परिवार नियोजन सामग्री के बारे में बताया जा रहा है। गर्भवती को खानपान और नियमित जांच के बारे में बताया गया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डा. एसडी चौधरी ने बताया कि इस बार खुशहाल परिवार दिवस कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया। इच्छुक लाभार्थी महिला और पुरुषों को नसबंदी की गई है। कदौरा ब्लाक के पिपरायां गांव निवासी एक लाभार्थी अवनीश सिंह की जिला अस्पताल में पुरुष नसबंदी कराई है। डकोर पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डा. इदरीश मोहम्मद ने नसबंदी की।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान अब तक तीन पुरुषों ने नसबंदी (एनएसवी) करवाई है। जबकि 55 महिलाओं ने नसबंदी करवाई है। 1124 अंतरा इंजेक्शन लगाए गए हैं। 919 महिलाओं ने आईयूसीडी अपनाया है। 234 महिलाओं पीपीआईयूसीडी लगवायी है। 2382 छाया गोली वितरित की जा चुकी है।

परिवार कल्याण विशेषज्ञ ने बताया कि आशा और एएनएम के सहयोग से लोगों को परिवार नियोजन अपनाने के बारे में प्रेरित किया जा रहा है। पखवाड़े में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button