स्कूलों के खुलने से रहा जश्न का माहौल, बच्चों के चेहरों में दिखी खुशी

उरई। बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं शुरू हुई। विद्यालय में सुबह से स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर अजय इटौरिया स्वयं बसों एवं क्लास रूमों में सैनिटाइजेशन कराया।
सुबह जैसे ही बच्चे स्कूल की बसों से स्कूल पहुंचे स्कूल के टीचरों द्वारा सभी बच्चों को सैनिटाइज कराया गया। इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि जो बच्चे मास्क लगा कर नहीं आए थे उनको विद्यालय द्वारा मास्क वितरित किए गए। विद्यालय के चेयरमैन श्रीमती सुविधा इटौरिया ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा “दो गज दूरी मास्क हैं जरूरी” को ध्यान में रखते हुए हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) बनाते हुए विद्यालय में शिक्षण शिक्षा ग्रहण करनी है।
आज विद्यालय में एक उत्सव का माहौल था विद्यालय की पूरे कैंपस को रंग-बिरंगे गुब्बारों फूलों से सजाया गया था। स्कूल में जो बच्चे नहीं आए थे उनके लिए वर्चुअल क्लासेस भी चल रही आज विगत 50 माह के बाद विद्यालय बच्चे पहुंचे सभी बहुत प्रसन्न, खुश नजर आ रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी जी को धन्यवाद दे रहे थे कि उनके आदेशानुसार हम लोग विद्यालय पहुंच पाए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीखंडे ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कोरोना से बचाव के साथ साथ हमें अपनी पढ़ाई भी जारी कर रखना। वहीं वाइस प्रिंसिपल आशीष तिवारी ने ऑनलाइन ऑफलाइन क्लासेस में बच्चों को ज्वाइन करने हो रही परेशानी को दूर किया।