उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
पत्रकार के निधन पर शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि

कोंच/जालौन। जिले के पत्रकार मनोज जाटव का विगत दिवस बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो जाने पर यहां मीडिया कर्मियों ने संजय सोनी की अध्यक्षता में गुरुवार को स्थानीय सरोजिनी नायडू पार्क में शोकसभा कर दिवंगत पत्रकार साथी की आत्मा की शांति और दुःखी परिजनों को धैर्य धारण रखने हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम रिछारिया, राजेंद्र यादव, अंजनी श्रीवास्तव, असद अहमद, अफजाल खान, अशफाक खान, अतुल चतुर्वेदी, हरिओम याज्ञिक, मृदुल दांतरे, सौरभ मिश्रा, राहुल राठौर, ऋषि झा, दुर्गेश कुशवाहा, दिलीप पटेल, नवीन कुशवाहा, हरिमोहन, आलम, जहांगीर, सौरभ झा, विवेक द्विवेदी, रविकांत द्विवेदी, अरुण पटेल, सुंदरम सोनी, विवेक चड्ढा, हरगोविंद खुराना आदि पत्रकार मौजूद रहे। संचालन तरुण निरंजन ने किया।