उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
लोक अदालत में 386 वादों का हुआ निस्तारण, 9340 रुपए जुर्माना जमा हुआ

कोंच/जालौन। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को मुंसिफ न्यायालय कोंच में लोक अदालत का आयोजन किया गया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषिक्ता यादव की अदालत में विभिन्न मामलों के कुल 195 वादों का निस्तारण किया गया। 6300 रुपए का जुर्माना संबंधित व्यक्तियों द्वारा जमा किया गया। वहीं अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट तुषार जायसवाल की अदालत में कुल 191 वादों का निस्तारण किया गया। 3440 रुपए जुर्माना के तौर पर जमा किया गया। लोक अदालत की कार्रवाई की व्यवस्था में लिपिक मुन्ना राजा व कश्यप मिश्रा संलग्न रहे।